हेलो दोस्तों मेरा नाम है मोहम्मद सरिक में आपके बिच एक और नये टॉपिक के साथ आ चूका हूँ और आज की इस पोस्ट में हम Navi Health Insurance पालिसी की रिव्यु करेंगे।तो दोस्तों आप लोग अच्छी तरह से वाक़िफ़ है इस कोरोना महामरी से न जाने कितने लोगो की जान ले चूका है यह वायरस और आप लोग अच्छी तरह से जानते है की बढ़ते समय में खुद की हेल्थ का ख्याल रखना और भी मुश्किल होता जारहा है।
दुनिया में तरह तरह की बीमारियाँ होती जा रही है और सायद अगर यह बीमारिया हम में से किसी को हो जाये तो हम जानते है की यह कितना खतरनाक साबित हो सकता है और आज कल तो मेडिकल सुविधा भी इतनी बढ़ गई है की एक बार हॉस्पिटल में भर्ती हो जाये तो पता नहीं कब सारी सेविंग ख़तम हो जाती है और अगर इस बिच हमने अगर Health Insurance करवा रखा है तो आपकी जान बचती है ।
दोस्तों आज ऐसी ही एक Health Insurance पालिसी के बारे में मै आपको बताऊंगा जिसका नाम Navi Health Insurance इस कंपनी ने बहुत से लोगो को Health Insurance दिया है और इस कंपनी ने इस महामारी में लोगो को Health Insurance देकर एक बहुत बढ़ी भूमिका निभाई है तो आज दोस्त में Navi Health Insurance Company के बारे सभी जानकारी आपके साथ शेयर करूँगा जैसे की आप किस उम्र में नवी हेल्थ इंश्योरेंस ले सकते हैं? और अगर आप Navi Health Insurance खरीदेंगे, तो प्रति माह EMI क्या होगी। यह सभी जानकारी में आपको इस पोस्ट में दूंगा तो पोस्ट को पूरा पढ़े ।
Table of Contents
नवी स्वास्थ्य बीमा क्या है / Navi Health Insurance Kya Hai? – Navi Health Insurance Review In Hindi
दोस्तो आज की इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले हम इस कंपनी के बारे में कुछ इम्पोर्टेन्ट बात जान लेते है, Navi एक स्वास्थ्य बीमा कंपनी है, जो की हमे घर बैठे बैठे स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) देती है। Navi की शुरुआत 15/Dec/2021 को हुई थी, इसके 10M से भी ज्यादा डाउनलोडर्ड है और साथ ही साथ 3.9 पल्स रेटिंग भी है।यह हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी बहुत ही भरोसेमंद है क्यू की इसने बहुत कम समय में मार्किट में अपनी अच्छी पहचान बना ली है।
आज हम बात करेंगे Navi Health Insurance कंपनी की पालिसी के बारे में ।
- 1. आप इस हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी से बिमा कैसे प्राप्त करेंगे
- 2. हेल्थ इन्शुरन्स के लिए आपकी आगे कितनी हों चाहिए
- 3. आपको इस कंपनी में कितना प्रीमियम देना होगा ।
- 4. पेमेंट कैसे दे सकते है और आपने क्लेम अमाउंट कैसे प्राप्त करेंगे
अब में आप को कहूंगा की आप इस Navi Health Insurance App Ko Install करलें और इस कंपनी के पालिसी को अच्छी तरीके से पढ़ले अगर आप एलिजिबल हों तभी हेल्थ इन्सुररेन्स लें ।
Eligibility Criteria for Navi Health Insurance
यदि आपको Navi Health Insurance कंपनी से बिमा लेना है तो आपकी आयु 18 वर्ष होनी चाहिए यदि कोई बच्चा है तो उसकी आयु 91 दिन से ज्यादा होनी चाहिए ।
Navi Health Insurance Premium Amount
दोस्तों यह Navi Health Insurance कंपनी आपको 5,00,000₹ तक का स्वास्थ्य बीमा देगी जिसमे आपको 1 महीने के लिए ₹324 का EMI देना होगा यानि दिन का ₹11 रुपे यानि पूरे साल का हिसाब जोड़े तो ₹3670 का EMI देना
Navi Incurrence Cancellation of Policy
दोस्तों अगर किसी कारण वश आपको यह बिमा रद्द करना या ख़तम करना चाहते है तो आप इससे इसके शुरू के 15 दिनों में ख़तम या रद्द करा सकते है जिसके बाद आपको कुछ फण्ड भी वापस दिया जायेगा , यदि आप करना चाहते है तो यदि आप इससे रखना चाहते है तो आपको यह जाना आवश्यक है की Navi Health Insurance Company की तरफ से आप कब इससे क्लेम कर सकते है।
दोस्तों आपको इस कंपनी के द्वारा दिए जाने वाला क्लेम आपको पॉलिसी शुरू होने के 30 दिन के बाद दिया जा सकता है लेकिन 30 दिनों से पहले आपको क्लेम का कोई भी अमाउंट नहीं जाता है। लेकिन 30 दिन हो जाने के बाद आप अगर किसी भी प्रकार से दुर्घटनाग्रस्त / Accident हो जाते हैं या फिर आपको हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ता है तो आपको यह कंपनी क्लेम के पैसे देगी जो आप को इलाज में बहुत ही काम आएंगे।
NAVI health insurance से स्वास्थ्य बीमा कैसे ले सकते हैं?
- सबसे पहले आपको Google Play Store से NAVI Health Insurance अप्प इनस्टॉल करना होगा।
- इसके बात फिर उसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें।
- इसके बात फिर आपको आपने हिसाब से Policy चुननी होगी।
- NAVI स्वास्थ्य बीमा से कोई भी पालिसी चुनने के बाद आपको अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड और आपकी कुछ photos आदि अपने फॉर्म में बढ़ने होंगे।
- उन्ह जानकारी को भरने के बाद आप स्वास्थ्य बीमा ले सकते हैं।
हमे नवी स्वास्थ्य बीमा क्यू लेना चाहिए / why you should chose Navi Health Insurance
241 रुपये/माह से शुरू होने वाले लचीले मासिक प्रीमियम विकल्पों के साथ 2 मिनट में अपना स्वास्थ्य बीमा प्राप्त करें। 1 करोड़ कवर अप। अपने फ़ोन से क्लेम सबमिट करें – कभी भी, कहीं भी।
• 20 मिनट में कैशलेस क्लेम
• 10,000 से अधिक कैशलेस नेटवर्क अस्पताल
• 97% क्लेम सेटलमेंट प्रूफ
• 100% डिजिटल प्रोसेसिंग
घर का सपना हो गए पूरा एक्सिस बैंक होम लोन | Axis Bank Home Loan
Admin–
आज हमने इस पोस्ट में जाना की हेल्थ इन्शुरन्स क्या है और यह क्यू जरुरी है और हमने यह भी जाना की जाना की हममे नवी हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी से कैसे हेल्थ इन्शुरन्स लेना है मुझे आशा है की आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी तो फिर मिलते है अगली पोस्ट में तब तक के लिए बाई
धन्यवाद –